प्राइवेट जेट, लग्जरी गाड़ियां, 77 बेडरूम वाला घर, कितनी है मेसी की नेटवर्थ
लियोनेल मेसी (Lionel Messi) शनिवार को कोलकाता पहुंचे और 'सिटी ऑफ जॉय' में उनके स्वागत ने शहर को रोमांचित कर दिया. Salt Lake Stadium में उनके आने पर हजारों फैंस ने उन्हें देखने के लिए जमकर उत्साह दिखाया. कुछ लोग तो इतने जोश में थे कि स्टेडियम के गेट तक तोड़ने की कोशिश करने लगे. कोलकाता में मेसी ने साउथ दमदम में अपने 70 फीट ऊंचे स्टैच्यू का भी अनावरण किया. from मनी News in Hindi, मनी Latest News, मनी News https://ift.tt/zke7EDf