सोना बेचें या गिरवी रखें? जानिए क्यों गोल्ड लोन समझदारी भरा विकल्प है
सोना भारतीय परिवारों के लिए सिर्फ गहना नहीं, बल्कि भरोसे और भविष्य की सुरक्षा का प्रतीक होता है. जरूरत पड़ने पर कई लोग इसे बेचने का फैसला कर लेते हैं, जो आगे चलकर नुकसानदेह साबित हो सकता है. ऐसे में गोल्ड लोन एक ऐसा विकल्प है, जिससे पैसा भी मिलता है और सोना भी सुरक्षित रहता है. from मनी News in Hindi, मनी Latest News, मनी News https://ift.tt/pudW9IQ