रहने के लिहाज़ से मुम्बई भारत का सबसे महंगा शहर है. दुनिया के तमाम बड़े शहरों में होने वाले ख़र्च के आधार पर हर साल होने वाले एक सर्वे में ये दावा किया गया. सर्वे के मुताबिक हॉन्ग कॉन्ग ऐसा शहर है, जहाँ रहना दुनिया में सबसे महंगा है. दूसरे नम्बर पर जापान की राजधानी टोक्यो है. तीसरा नम्बर स्विट्ज़रलैंड के शहर ज़्यूरिक का है चौथे नम्बर पर सिंगापुर है, जहाँ गुज़र बसर करना सबसे महंगा है और पाँचवां नम्बर इस लिस्ट में दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल को मिला है. भारत की आर्थिक राजधानी मुम्बई को लिस्ट में 55वें पायदान पर रखा गया है, जबकि एक साल पहले मुम्बई को 53वां नम्बर मिला था. वहीं दिल्ली इस लिस्ट में 103 नम्बर पर है. हालांकि भारत के शहरों में सबसे महंगे रहन-सहन के मामले में मुम्बई के बाद दिल्ली दूसरे नम्बर पर है. from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/2KpRIkb