जानिए 2000 के नोट में छुपा नए सीक्रेट फीचर
Hello Friends.....
जानिए 2000 के नए नोट का सीक्रेट फीचर
2000 के नोट में छुपा है यह सीक्रेट फीचर, जिसे नहीं कर पाएगा कोई कॉपी
नई दिल्ली।
500 और 1000 के पुराने नोट बंद हो जाने के बाद सरकार ने 500 और 2000 के नोट जारी कर दिए है।
ये नोट मंगलवार से बैंकों और पोस्टऑफिस में मिलना शुरू भी हो गए है। सरकार ने 500 और 2000 के नोट के सिक्युरिटी फीचर्स के बारें में भी जानकारी दे दी।
आरबीआई के अनुसार नए नोट के लिए जारी किए गए इन्सट्रक्शंस को कॉपी करना आसान नहीं होगा।
![]() |
जानिए 2000 के नोट में छुपा नए सीक्रेट फीचर |
आरबीआई ने एक गाइडलाइन जारी कर 2000 के नोट के बारें में 17 नए फीचर्स बताए थे।
लेकिन आज हम आपके ऐसे सीक्रेट फीचर्स के बारे में बताने जा रहे है, जिसका जिक्र आरबीआई ने भी नहीं किया है।
यह एक ऐसा सीक्रेट फीचर है जिस पर पहली बार में तो किसी की भी नजर नहीं पड़ेगी।
2000 के नए नोट में छपी महात्मा गांधी की तस्वीर को गौर से देखें।
गौर से देखने पर गांधी जी के नए ब्रांड के नोट पर उनके चश्मे पर आरबीआई लिखा दिखेगा। इसे अब तक का सबसे अच्छा सुरक्षित फीचर बताया जा रहा है, जिसे कॉपी करना किसी के लिए भी आसान नहीं है।
वैसे आपको बता दें बाजार में 2000 रुपए का नकली नोट भी आ चुका है।
यहां तक कई लोगों को 2000 रुपए के नोट के फोटोकॉपी को बाजार में चलाते हुए पकड़ा गया है। नए नोटों बारे में बाजार में ये अफवाह फैली थी कि इनमें नैनो चिप लगी हुई है।
लेकिन भारतीय रिजर्व बैंक ने ट्वीट करके इन सब खबरों का खंडन कर दिया है।
आरबीआई ने कहा कि नए नोट को बाजार में जारी करने से पहले 6 माह तक इनकी जांच की गई थी।
Friends आप इसका विडियो भी देख Youtube में यहाँ क्लिक कीजिये (eTutorial)
Thank you...for visite
Comments
Post a Comment