Paytm का घाटा बढ़कर 474 करोड़, ब्रोकरेज फर्म ने शेयर का टागरेट घटाकर किया 1240 रुपये
Paytm की तरफ से एक और बुरी खबर आई है. इसकी पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications) ने बताया है कि सितंबर में समाप्त हुई तिमाही में उसका एकीकृत घाटा (Net Loss) बढ़कर 474 करोड़ रुपये हो गया है. एक साल पहले इसी तिमाही में ये घाटा 437 करोड़ रुपये था. हालांकि कंपनी की आय (रेवेन्यू) में 64 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. उधर, ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशनल ने पेटीएम के टारगेट प्राइस में कटौती की है. जेएम फाइनेंशियल ने पेटीएम के स्टॉक के लिए नया टारगेट 1,783 रुपये से कम करके 1,240 रुपये कर दिया है.
from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/3CXpVyV
from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/3CXpVyV
Comments
Post a Comment