रिलायंस ने न्यूयॉर्क के लग्जरी होटल मैंडारिन ओरिएंटल को 729 करोड़ रुपए में खरीदा, जानिए पूरी डील
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एक और बड़ी डील की है. इस बार मुकेश अंबानी की नेतृत्व वाली RIL ने अमेरिका के एक लक्जरी होटल का अधिग्रहण किया है. न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित लक्जरी होटल मैंडारिन ओरिएंटल (hotel Mandarin Oriental) को 729 करोड़ रुपए ( 9.81 करोड़ डॉलर) में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने खरीदा है. साल 2003 में निर्मित मैंडारिन ओरिएंटल न्यूयॉर्क के 80 कोलंबस सर्कल स्थित एक प्रतिष्ठित लक्जरी होटल है, जो सेंट्रल पार्क और कोलंबस सर्कल के ठीक बगल में है.
from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/3HEcXJ8
from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/3HEcXJ8
Comments
Post a Comment