कभी इंटरनेशनल कॉल तो कभी फेक जॉब ऑफर, WhatsApp के जरिए हो रही है धड़ल्ले से ठगी, एक्सपर्ट ने बताए बचने के तरीके
WhatsApp दुनियाभर में एक पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. इसका इस्तेमाल लोग पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों कामों के लिए करते हैं. इसी वजह से ये साइबर अपराधियों की नजर भी रहता है. अपराधी इसके जरिए लोगों को अपना शिकार बनाने की लगातार कोशिश करते रहते हैं. हाल के दिनों में इंटरनेशनल नंबर्स से कॉल आने की घटनाएं भी काफी बढ़ी हैं. कभी लोगों को मैसेज कर ठग फर्जी जॉब ऑफर भी देते हैं. ऐसे में इनसे बचना जरूरी है.
from Latest News ऐप्स News18 हिंदी https://ift.tt/ShVIGZR
from Latest News ऐप्स News18 हिंदी https://ift.tt/ShVIGZR
Comments
Post a Comment