एक ऐसी ट्रेन जिसे देख थम जाती है वंदे भारत एक्सप्रेस और राजधानी ट्रेन भी
Highest Priority Trains in India : भारत में पैसेंजर, शताब्दी, राजधानी, वंदे भारत, अमृत भारत और दूरंतों जैसी ट्रेनें अब पटरियों पर दौड़ रही हैं. रेलवे ने हर श्रेणी की ट्रेन की वरीयता भी निर्धारित कर रखी है. इसका मतलब है कि कौन सी ट्रेन को पहले रास्ता मिलेगा और किसे बाद में. आम दिनों में राजधानी ट्रेनों को सबसे ज्यादा तवज्जो मिलती है. यानी इसे सभी ट्रेनों को रोककर पहले गुजरने दिया जाता है. लेकिन, भारत में एक ट्रेन ऐसी भी है, जिसे वंदे भारत हो या फिर शताब्दी या राजधानी, सभी को रास्ता देना पड़ता है.
from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/Zh9v2SE
from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/Zh9v2SE
Comments
Post a Comment