उदयपुर में सोना-चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल, जानिए आज का रेट
Gold Silver Price Udaipur: उदयपुर सर्राफा बाजार में सोना और चांदी दोनों के दामों में तेजी दर्ज की गई है. शनिवार को चांदी ₹1,100 और सोना ₹500 महंगा हुआ. शुद्ध चांदी ₹1,50,600 प्रति किलो और 24 कैरेट सोना ₹1,21,500 प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. व्यापारी राजेंद्र पोरवाल के अनुसार, शादियों के सीजन के चलते कीमतों में और बढ़ोतरी की संभावना है. वहीं, ज्वेलर्स ग्राहकों की मांग को देखते हुए लाइटवेट और नए डिजाइन की ज्वेलरी पेश कर रहे हैं.
from मनी News in Hindi, मनी Latest News, मनी News https://ift.tt/A2XzLJm
from मनी News in Hindi, मनी Latest News, मनी News https://ift.tt/A2XzLJm
Comments
Post a Comment