मोतीलाल ओसवाल ने इन 3 शेयरों पर दांव लगाने की दी सलाह, 31 परसेंट का होगा मुनाफा?
Motilal Oswal ने ऑटो, मेटल्स और रिटेल सेक्टर में मजबूत डिमांड और अर्निंग्स मोमेंटम को देखते हुए तीन स्टॉक्स पर Buy की रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का मानना है कि मीडियम टर्म में इन कंपनियों की ग्रोथ विजिबिलिटी साफ है और निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज की टॉप पिक्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra), APL Apollo Tubes और PN Gadgil Jewellers शामिल हैं. इनमें सबसे ज्यादा अपसाइड PN Gadgil Jewellers में करीब 31 फीसदी का बताया गया है, जबकि Mahindra and Mahindra और APL Apollo Tubes में 21 फीसदी और 18 फीसदी तक की तेजी की संभावना जताई गई है.
from मनी News in Hindi, मनी Latest News, मनी News https://ift.tt/Xq8Mrob
from मनी News in Hindi, मनी Latest News, मनी News https://ift.tt/Xq8Mrob
Comments
Post a Comment