
नई दिल्ली. देश में इस साल अप्रैल से BS6 मानक के इंजन का नियम बना है. तभी से देश में कार निर्माता कंपनी मारुति (Maruti), रेनॉ (Renault) और निसान (Nissan) जैसी कंपनियों ने डीजल कार बनाना बंद कर दिया है. लेकिन इस दौरान देश में टाटा (TATA), हुंडई (Hyundai) और फोर्ड जैसी कंपनी अभी भी किफायदी कीमत पर बेहतरीन ऑप्शन में सस्ती BS6 मानक के अनुरूप कार बेच रही है. जो आज के दौर मे पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बीच आम आदमी को कार मेंटेन करने की सहूलियत प्रदान कर रही हैं. आइए जानते है ऐसी ही देश में टॉप 5 कारों के बारे में...
from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/3o2uEZs
Comments
Post a Comment