'कौन हैं ये लोग? कहां से आते हैं' आनंद महिंद्रा ने अपने नाम पर चल रही फर्जी बातों पर किया ट्वीट
आनंद महिन्द्रा (Anand Mahindra) का अंदाज़ कुछ हटकर है. हाल ही में जब उनके बारे में फेक न्यूज़ वायरल हुईं तो उन्होंने इंटरनेट की मीम्स (Memes) वाली भाषा में ही जवाब भी दिया. यही नहीं, उन्होंने कानूनी कार्रवाई करने की बात भी कही है. आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) का मीम भी मिनटों में वायरल हुआ तो कुछ लोगों ने कमेंट करके उनके रिप्लाई को जबरदस्त बताया और पूछा कि क्या आप ही इस अकाउंट को हैंडल करते हैं या फिर कोई टीम. आनंद महिंद्रा ने अरशद वारसी का 'कौन हैं ये लोग' डायलॉग वाला मीम शेयर किया था.
from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/30PHfbu
from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/30PHfbu
Comments
Post a Comment