दुनिया का सबसे महंगा अंगूर, 14 साल में पकता फिर लाखों में बिकता, हीरे की तरह होता है नीलाम
Ruby Roman Grapes: दुनिया में बेशकीमती सामानों की कमी नहीं है. घर, कार, हीरे और जेवर जैसे महंगी चीजों के बारे में हम अक्सर सुनते आए हैं लेकिन क्या कभी आपने दुनिया के सबसे महंगे अंगूर के बारे में सुना है. भारत में हरे अंगूर 60 से 80 रुपये किलो बिकते हैं. वहीं ब्लैक ग्रेप्स की कीमत 80 से 120 रुपये किलो है. इनके अलावा अंगूर की और किस्म है जो किलो में नहीं गुच्छों में बिकता है और इसके एक गुच्छे की कीमत करीब 8 लाख 80 हजार से ज्यादा है.
from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/ZNkSKwU
from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/ZNkSKwU
Comments
Post a Comment