कभी परिवार चलाना भी था मुश्किल, मोती की खेती ने ऐसे बदली दी किसान की किस्मत
Jaipur Pearl Farming in Sand Dunes: किशनगढ़ रेनवाल में रहने वाले नरेंद्र गर्वा रेत के धोरों पर मोती की खेती कर रहे हैं. इसके लिए बकायदा ट्रेनिंग भी ली है. केरल से सीप मंगाकर खेती की शरूआत की थी. अब इस धंधे से लाखों में कमाई कर रहे हैं. नरेंद्र ने बताया कि मार्केट में एक डिजाइनर मोती की कीमत करीब 300 से 600 रुपये है और गोल व अर्धगोल मोती की कीमत 500 से 1000 रुपये तक है. फिलहाल लोगों को ट्रेनिंग भी दे रहे हैं.
from मनी News in Hindi, मनी Latest News, मनी News https://ift.tt/imO92Zh
from मनी News in Hindi, मनी Latest News, मनी News https://ift.tt/imO92Zh
Comments
Post a Comment