Bachapan ki Kahani

बचपन मे 1 रु. की पतंग के पीछे
२ की.मी. तक भागते थे...
न जाने कीतने चोटे लगती थी...

वो पतंग भी हमे बहोत दौड़ाती थी...

आज पता चलता है,
दरअसल वो पतंग नहीं थी;
एक चेलेंज थी...

खुशीओं को हांसिल करने के लिए दौड़ना पड़ता है...
वो दुकानो पे नहीं मिलती...

शायद यही जिंदगी की दौड़ है ...!!!

जब बचपन था, तो जवानी एक ड्रीम था...
जब जवान हुए, तो बचपन एक ज़माना था... !!

जब घर में रहते थे, आज़ादी अच्छी लगती थी...

आज आज़ादी है, फिर भी घर जाने की जल्दी रहती है... !!

कभी होटल में जाना पिज़्ज़ा, बर्गर खाना पसंद था...

आज घर पर आना और माँ के हाथ का खाना पसंद है... !!!

स्कूल में जिनके साथ ज़गड़ते थे, आज उनको ही इंटरनेट पे तलाशते है... !!

ख़ुशी किसमे होतीं है, ये पता अब चला है...
बचपन क्या था, इसका एहसास अब हुआ है...

काश बदल सकते हम ज़िंदगी के कुछ साल..

.काश जी सकते हम, ज़िंदगी फिर एक बार...!!

जब हम अपने शर्ट में हाथ छुपाते थे
और लोगों से कहते फिरते थे देखो मैंने
अपने हाथ जादू से हाथ गायब कर दिए
|

✏जब हमारे पास चार रंगों से लिखने
वाली एक पेन हुआ करती थी और हम
सभी के बटन को एक साथ दबाने
की कोशिश किया करते थे |

जब हम दरवाज़े के पीछे छुपते थे
ताकि अगर कोई आये तो उसे डरा सके..👥

जब आँख बंद कर सोने का नाटक करते
थे ताकि कोई हमें गोद में उठा के बिस्तर तक पहुचा दे |

सोचा करते थे की ये चाँद
हमारी साइकिल के पीछे पीछे
क्यों चल रहा हैं |

🔦On/Off वाले स्विच को बीच में
अटकाने की कोशिश किया करते थे |

🍏🍑🍈 फल के बीज को इस डर से नहीं खाते
थे की कहीं हमारे पेट में पेड़ न उग जाए |

🎂 बर्थडे सिर्फ इसलिए मनाते थे
ताकि ढेर सारे गिफ्ट मिले |

🔆फ्रिज को धीरे से बंद करके ये जानने
की कोशिश करते थे की इसकी लाइट
कब बंद होती हैं |

सच , बचपन में सोचते हम बड़े
क्यों नहीं हो रहे ?

और अब सोचते हम बड़े क्यों हो गए ?

ये दौलत भी ले लो..ये शोहरत भी ले लो💕

भले छीन लो मुझसे मेरी जवानी...

मगर मुझको लौटा दो बचपन
का सावन ....

वो कागज़
की कश्ती वो बारिश का पानी..
Bachpan ki storyes 🔽🔽🔽🔽🔽🔽🔽🔽🔽🔽jai babu.

Old hits

बचपन कि ये लाइन्स .
जिन्हे हम दिल से गाते
गुनगुनाते थे ..
और खेल खेलते थे ..!!
तो याद ताज़ा कर लीजिये ...!!

▶ मछली जल की रानी है,
जीवन उसका पानी है।
हाथ लगाओ डर जायेगी
बाहर निकालो मर जायेगी।

**********

▶ पोशम्पा भाई पोशम्पा,
सौ रुपये की घडी चुराई।
अब तो जेल मे जाना पडेगा,
जेल की रोटी खानी पडेगी,
जेल का पानी पीना पडेगा।
थै थैयाप्पा थुशमदारी बाबा खुश।

**********

▶ आलू-कचालू बेटा कहाँ गये थे,
बन्दर की झोपडी मे सो रहे थे।
बन्दर ने लात मारी रो रहे थे,
मम्मी ने पैसे दिये हंस रहे थे।

************

▶ आज सोमवार है,
चूहे को बुखार है।
चूहा गया डाक्टर के पास,
डाक्टर ने लगायी सुई,
चूहा बोला उईईईईई।

**********

▶ झूठ बोलना पाप है,
नदी किनारे सांप है।
काली माई आयेगी,
तुमको उठा ले जायेगी।

**********

▶ चन्दा मामा दूर के,
पूए पकाये भूर के।
आप खाएं थाली मे,
मुन्ने को दे प्याली में।

**********

▶ तितली उड़ी,
बस मे चढी।
सीट ना मिली,
तो रोने लगी।
ड्राईवर बोला,
आजा मेरे पास,
तितली बोली ” हट बदमाश “।

****************

▶ मोटू सेठ,
पलंग पर लेट ,
गाडी आई,
फट गया पेट

******************

😍😄😘😝👊👌👏👍🙏
आज सब अपना बचपन याद करो और अपने मित्र
को send kare
.
हाल ही में टेलीफोन कम्पनी के द्वारा मोबाइल डाटा के दाम बढा दिये गये हैं ।
जो इन्टरनेट पैक पहले
58 रुपये में 2GB मिलता था ।
वो अब
155 में 1GB रह गया था ।
और अब पिछले हफ्ते कम्पनी ने दाम फिर बढा दिये हैं ।
अब 155 रुपये में 500MB डाटा ।

उसमें एक और सोचने वाली बात
वेलिडिटी
28 दिन (4 हफ्ते)
14 दिन  (2हफ्ते)
7 दिन (1 हफ्ता )
कर दी इन्होनें ।

ऐसा क्यों ?
क्योंकि हम आँखें बन्द😑 करके इन्टरनेट का
इस्तेमाल कर रहे हैं ।
और कम्पनी😈इसी बात का फायदा उठा रही है कि
भारत के लोग सोये😴 हुए हैं
और ये कभी आवाज नहीं उठायेंगे ।

इंग्लैण्ड में एक बार ब्रैड कम्पनी ने ब्रैड के दाम बढाये तो
पूरे इंग्लैण्ड ने कुछ दिन ब्रैड ही नहीं ली तो
मजबूरन कम्पनी को दाम वापिस वो ही करने पङे ।

क्यों ना हम लोग भी आवाज उठायें और
🌞 25 October के दिन🌙
इन्टरनेट का इस्तेमाल ना करें ।

ताकि कम्पनी (व्यापारी) को उपभोक्ताओं (ग्राहकों) की शक्ति का पता चले ।🎯
  मानो एक व्यक्ति प्रतिदिन न्यूनतम 10 रुपये का इन्टरनेट इस्तेमाल करता है तो यदि 20 करोङ लोग उपभोक्ता है तो
कम्पनियों को प्रतिदिन
10×20 करोङ = 2अरब रुपये
की आमदनी होती है ।
यदि हम एक दिन भी इन्टरनेट नहीं चलाते हैं तो कम्पनियों को जो घाटा होगा, वो उनके लिये बङा महँगा होगा और हमारे लिये
10 रुपये की बचत + समय की बचत + एक दिन परिवार के नाम ।
हम भारतीय हैं, 😇मूर्ख😇नहीं है ।

👊 संगठन में ही शक्ति है ।✌

बस एक दिन 👆
25 October
को इन्टरनेट का
बहिष्कार📵 करें ।

इस मैसेज को 25 October से पहले इतना शेयर करो कि
पूरा भारत इस दिन
25 October को
इन्टरनेट का इस्तेमाल ना करे !!!
Don't break the chain

✌Let's show our india's power of unity.✌
आपके पास जितना ग्रुप है सबको भेजो संगठन मे हाथ बडाओ एक दिन का वाट्सएेप  धरना प्रदर्शन मे सभी को सुचित करो

Comments

Popular posts from this blog

Musk ने क्रिएटर्स को दिया लाखों रुपये, ट्विटर से आप भी कर सकते हैं कमाई, इस तरीके से X यूजर्स हुए मालामाल

रेलवे ने बढ़ाया खाने-पीने की वस्तुओं का दाम, लेकिन इस नियम से आपको होगा फायदा

जनवरी 2021 में टाटा से लेकर BMW तक के ये मॉडल होंगे लॉन्च, जानिए इनके बारे में...