Jivan ka subse bada stya

जीवन का बड़ा सत्य

पेन ✒ खो 😔 जाए तो ☝ नया ✒ ले 💰 सकते हो,,

मगर ☝ उसका ढक्कन 🔌
खो 😔 जाए तो नया ✒ नहीं 👎 ले सकते..

इसलिए ☝ लाइफ ✨ में एक
👆बात हमेशा याद 😴 रखना दोस्तों,,👬 👭
पेन ✒ हमेशा ☝
" टिचुक-टिचुक " वाली ही लेना!!
😉😂😆

दो पंडितों में लड़ाई हो रही थी

उन्हें लड़ते बहुत देर हो गई।

तीसरा पंडित: क्या हुआ, क्यों लड़ाई कर रहे हो?

एक पंडित बोला,"जब मैं लहसुन, प्याज नहीं खाता

तो इस साले ने चिकन में डाला क्यों?"😝😝😆😆
😂😂

चार चीजें जो खत्म होने पे बहुत तकलीफ देते हैं
1. दोस्ती
2. पैसा
3. प्यार और
4. रविवार
लास्ट वाला तो रुला देता है..
😝😂😂😂😂😂😂😂😝

सबसे ज्यादा नशा किस मे होता है?
शराब - नही
प्यार - नही
पैसा - नही
सबसे ज्यादा नशा होता है "किताब" मे, मुझे तो खोलते ही नींद आ जाती है 😆😝😝😝😝😝😝😝😝

What's app का सबसे बड़ा
फायदा क्या है ??

बहुत सारी औरतें आपस में
बात करती हैं फिर भी
आवाज़ ही नहीं होती

😊😊😊

वो आंटियाँ भी गज़ब की होती हैं जो पूरे 7 घंटे बैठ कर मोहल्ले भर की चुगल-खोरी करती हैं और लास्ट में ये कहकर उठ जाती है . . !

खैर- जाने दो, हमें क्या . . .?? 😉😜😂👍👍

बहु की विदाई के बाद घर आने पर सास ने कहा,  😒😒
"बेटी  आज से मुझे माँ और अपने ससुर को पापा कहना ।"

शाम को पति के घर आने पर पत्नी बोली ,😃😃 😃😃
"माँ  भैया आ गये ।"      😂😂😂
Hansana bhi zaroori hai...
😂😂😂
बोले तो....
मुन्नाभाई और सर्किट:

मुन्नाभाई:"ऐ सर्किट,क्या कर रेला है...?
सर्किट:"भाई,बल्ब पे अपुन के बाप का नाम लिख रहा हूँ..."
मुन्नाभाई:"काये कू...?
सर्किट:"भाई,बाप का नाम रोशन करने का है,ना..."
😜😝😜

मुन्नाभाई:"ऐ सर्किट,ये डॉ० लोग अॉपरेशन से पहले पेशैंट को बेहोश काये कू करते होंगे...?"
सर्किट:"भाई,बोले तो पेशैंट अॉपरेशन सीख गया,तो डॉ० लोगों की तो वॉट ही लग जायेगी...."
😜😝😜

मुन्नाभाई:"यार सर्किट,ये गांधी बापू हर नोट पे हंसता काये कू है...?"
सर्किट:"सिंपल है...भाई,रोयेंगे तो नोट गीला नहीं हो जायेगा...?"
😜😝😜

सर्किट:"भाई,ये अमेरिकन राष्ट्रपति कहाँ रहते हैं..?"
मुन्नाभाई:"धोबीघाट पे,और क्या..."
सर्किट"भाई,धोबीघाट बोले तो...?
मुन्नाभाई:"अरे,इंगलिश में बोले तो...
“WASHING TOWN"
😜😝😜

मुन्नाभाई:"ए सर्किट,बापू बोले तो गांधीजी कपड़े क्यों नहीं पहनते थे...?"
सर्किट:"भाई,बोले तो बापू भी उस टाइम के सलमान खान थे...!!"
😜😝😛😆😶😸😺
मार्किट में नया है...
घुमा...ओ... जोर से....

Comments

Popular posts from this blog

Musk ने क्रिएटर्स को दिया लाखों रुपये, ट्विटर से आप भी कर सकते हैं कमाई, इस तरीके से X यूजर्स हुए मालामाल

रेलवे ने बढ़ाया खाने-पीने की वस्तुओं का दाम, लेकिन इस नियम से आपको होगा फायदा

जनवरी 2021 में टाटा से लेकर BMW तक के ये मॉडल होंगे लॉन्च, जानिए इनके बारे में...