ये हैं चीन के सबसे 10 सबसे अमीर Young करोड़पति, रातोंरात खड़ी की करोड़ों की कंपनी
चीन (China) के युवा अरबपतियों (China’s young billionaires) ने इस साल 223 बिलियन डॉलर ( से अधिक की संयुक्त संपत्ति जुटाई है. पिछले हफ्ते जारी की गई 'हुरुन रिच लिस्ट' (Hurun Rich List) के मुताबिक, चीन में इस साल 40 वर्ष से कम उम्र के 60 अरबपति शामिल हुए हैं. जिनमें से 14 नये व्यवसायी पहली बार अरबपति क्लब में शामिल हुए हैं. अब चीन के पास 4 ट्रिलियन डॉलर की संयुक्त संपत्ति के साथ 878 अरबपति हैं. एक दशक पहले 2010 में इनकी गिनती सिर्फ 189 थी.
from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/34BKa77
from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/34BKa77
Comments
Post a Comment