इन्फोसिस ने सस्ती सरकारी जमीन को ₹250 करोड़ में बेचा? मोहनदास पई ने दिया जवाब
इन्फोसिस की ₹250 करोड़ की जमीन बिक्री को लेकर उठे विवाद पर पूर्व CFO मोहनदास पई ने साफ किया है कि यह जमीन किसी भी तरह की सरकारी अलॉटमेंट नहीं थी. उनके मुताबिक, कंपनी ने इसे मार्केट से प्राइवेट डील के जरिए खरीदा था और बाद में बिजनेस जरूरत बदलने पर बेचा गया. कार्ति चिदंबरम के आरोपों के जवाब में पई का बयान इस पूरे मामले को तथ्यात्मक आधार पर स्पष्ट करता है और डिबेट को शांत करने की कोशिश माना जा रहा है.
from मनी News in Hindi, मनी Latest News, मनी News https://ift.tt/bJH9YmO
from मनी News in Hindi, मनी Latest News, मनी News https://ift.tt/bJH9YmO
Comments
Post a Comment