राजस्थान में सोना-चांदी फिर महंगे, जानें अजमेर-कोटा के ताजा रेट
Gold Silver Price Rajasthan: राजस्थान में मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतों में एक बार फिर तेज़ उछाल देखने को मिला. एक ही दिन में दोनों कीमती धातुओं के दाम करीब ₹1000 तक बढ़ गए. शुद्ध चांदी ₹1,87,800 प्रति किलो और 24 कैरेट सोना ₹1,33,400 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर और उदयपुर सहित प्रमुख शहरों में लगभग समान भाव रहे. विशेषज्ञों के अनुसार वैश्विक मांग, रुपये की कमजोरी और शादी-त्योहार के सीजन से बाजार में तेजी बनी हुई है.
from मनी News in Hindi, मनी Latest News, मनी News https://ift.tt/wALYN4m
from मनी News in Hindi, मनी Latest News, मनी News https://ift.tt/wALYN4m
Comments
Post a Comment