रुपया गिरा, मच गया चारों ओर हाहाकार, लेकिन एक तबका है जो होगा बहुत खुश
रुपया कमजोर होकर डॉलर के मुकाबले 90 के पास पहुंच गया है जिससे इंपोर्ट महंगा और महंगाई का खतरा बढ़ गया है. लेकिन इसी माहौल में रेमिटेंस पाने वाले लोग सबसे ज्यादा फायदा उठा रहे हैं क्योंकि बाहर से आने वाले हर डॉलर की वैल्यू अब ज्यादा रुपये में बदल रही है. इससे उनकी मंथली इनकम बढ़ गई है और घर खर्च से लेकर मेडिकल और एजुकेशन जैसे खर्चों में उन्हें पहले से ज्यादा राहत मिल रही है. यह वही तबका है जिसके लिए रुपया गिरना किसी बोनस जैसा साबित हो रहा है.
from मनी News in Hindi, मनी Latest News, मनी News https://ift.tt/0eJASqH
from मनी News in Hindi, मनी Latest News, मनी News https://ift.tt/0eJASqH
Comments
Post a Comment