सिगरेट महंगी ही रहेगी, वित्त मंत्री ने साफ-साफ बता दी सरकार की सोच
सरकार ने सिगरेट को सस्ता होने से रोकने के लिए एक्साइज ड्यूटी वापस लाने का फैसला कर लिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन (Nirmala Sitharaman) ने लोकसभा में कहा कि जीएसटी कंपन्सेशन सेस खत्म होते ही कुल टैक्स बोझ कम हो जाता और सिगरेट अफोर्डेबल बनने लगती, जिसे सरकार किसी हाल में नहीं चाहती. एक्साइज ड्यूटी की वापसी से कीमतें स्थिर रहेंगी, कंपनियों को दाम घटाने का मौका नहीं मिलेगा और देश की पब्लिक हेल्थ पॉलिसी में बना डिटरेंट स्ट्रक्चर आगे भी चलता रहेगा.
from मनी News in Hindi, मनी Latest News, मनी News https://ift.tt/2vorSxD
from मनी News in Hindi, मनी Latest News, मनी News https://ift.tt/2vorSxD
Comments
Post a Comment