Motivation in hindi
Very rare collection.....
. पैर की मोच
और
छोटी सोच ,
हमें आगे
बढ़ने नहीं देती ।
और
छोटी सोच ,
हमें आगे
बढ़ने नहीं देती ।
टूटी कलम
और
औरो से जलन ,
खुद का भाग्य
लिखने नहीं देती ।
और
औरो से जलन ,
खुद का भाग्य
लिखने नहीं देती ।
काम का आलस
और
पैसो का लालच ,
हमें महान
बनने नहीं देता ।
और
पैसो का लालच ,
हमें महान
बनने नहीं देता ।
. अपना मजहब उंचा
और
गैरो का ओछा ,
ये सोच हमें इन्सान
बनने नहीं देती ।
और
गैरो का ओछा ,
ये सोच हमें इन्सान
बनने नहीं देती ।
दुनिया में सब चीज
मिल जाती है,......
केवल अपनी गलती
नहीं मिलती.........
मिल जाती है,......
केवल अपनी गलती
नहीं मिलती.........
भगवान से वरदान माँगा
कि दुश्मनों से
पीछा छुड़वा दो ,
अचानक दोस्त
कम हो गए......
कि दुश्मनों से
पीछा छुड़वा दो ,
अचानक दोस्त
कम हो गए......
" जितनी भीड़ ,
बढ़ रही
ज़माने में........।
लोग उतनें ही ,
अकेले होते
जा रहे हैं......।।।
बढ़ रही
ज़माने में........।
लोग उतनें ही ,
अकेले होते
जा रहे हैं......।।।
इस दुनिया के
लोग भी कितने
अजीब है ना ;
लोग भी कितने
अजीब है ना ;
सारे खिलौने
छोड़ कर
जज़बातों से
खेलते हैं........
छोड़ कर
जज़बातों से
खेलते हैं........
किनारे पर तैरने वाली
लाश को देखकर
ये समझ आया........
बोझ शरीर का नही
साँसों का था......
लाश को देखकर
ये समझ आया........
बोझ शरीर का नही
साँसों का था......
दोस्तो के साथ
जीने का इक मौका
दे दे ऐ खुदा...........
तेरे साथ तो
हम मरने के बाद
भी रह लेंगे........
जीने का इक मौका
दे दे ऐ खुदा...........
तेरे साथ तो
हम मरने के बाद
भी रह लेंगे........
“ तारीख हज़ार
साल में बस इतनी
सी बदली है…........
तब दौर
पत्थर का था
अब लोग
पत्थर के हैं..."
साल में बस इतनी
सी बदली है…........
तब दौर
पत्थर का था
अब लोग
पत्थर के हैं..."
Thought of the day
⏬⬇
स्वर्ग का सपना छोड़ दो,
नर्क का डर छोड़ दो ,
कौन जाने क्या पाप ,
क्या पुण्य ,
बस............
किसी का दिल न दुखे
अपने स्वार्थ के लिए ,
बाकी सब
कुदरत पर छोड़ दो.......
Thought of the day
⏬⬇
स्वर्ग का सपना छोड़ दो,
नर्क का डर छोड़ दो ,
कौन जाने क्या पाप ,
क्या पुण्य ,
बस............
किसी का दिल न दुखे
अपने स्वार्थ के लिए ,
बाकी सब
कुदरत पर छोड़ दो.......
.
[1/6, 6:44 PM] +91 88780 75222: दुनिया के 7 कडवे सच
[1/6, 6:44 PM] +91 88780 75222: दुनिया के 7 कडवे सच
1 आप अपनी आँखों
पे साबुन नही लगा सकते,
पे साबुन नही लगा सकते,
2 आप अपने बाल
कभी नहीं गिन सकते,
कभी नहीं गिन सकते,
3 आप साँस नही ले सकते
जब भी आपकी जीभ बाहर हो.
जब भी आपकी जीभ बाहर हो.
4 आपने अभी-अभी पॉइंट 3 को करने की कोशिश की...
5 आपको लगा की आप पॉइंट 3 को कर सकते हो, लेकिन आप
सिर्फ एक कुत्ते की तरह लग रहे थे...
सिर्फ एक कुत्ते की तरह लग रहे थे...
6 अब आप मुस्करा रहे हो क्योकि आप कुतै के साथ उल्लू भी बन गये...
7 अब आप सोच रहे हो
की अपना घुस्सा किसी और
को फाॅरवड करके अभी निकालू !!
की अपना घुस्सा किसी और
को फाॅरवड करके अभी निकालू !!
ठिक है तुरंत फाॅरवड करो
नया है यह !!...le le le le le Chal beta Selfie le le re..
⊂_ヽ
\\ _
\( •_•)
⌒ヽ
/ へ\
/ / \\
レ ノ ヽ_つ
/ /
/ /|
( (ヽ
| |、\
| 丿 \ ⌒)
| | ) /
ノ ) Lノ
(_/
\\ _
\( •_•)
⌒ヽ
/ へ\
/ / \\
レ ノ ヽ_つ
/ /
/ /|
( (ヽ
| |、\
| 丿 \ ⌒)
| | ) /
ノ ) Lノ
(_/
☺
Comments
Post a Comment