बाजार समझना है तो पहले इन शब्दों को समझिए, 10 वर्ड्स में सिमटा है पूरा मार्केट
शेयर बाजार को समझने की शुरुआत हमेशा बुनियादी शब्दों से होती है. लोग अक्सर सीधा इनवेस्टमेंट पर कूद जाते हैं लेकिन कुछ ही समय में कन्फ्यूजन इतना बढ़ जाता है कि नुकसान भी हो जाता है. असल में मार्केट की नींव इन टर्मिनोलॉजी पर ही टिकी होती है. अगर ये समझ में आ जाएं तो आगे का सफर काफी आसान हो जाता है. अगर आप सच में मार्केट को समझना चाहते हैं, अपना पैसा सही जगह लगाना चाहते हैं और बिना डर के फैसले लेना चाहते हैं तो पहले इन शब्दों की पकड़ मजबूत बनाइए. नीचे शेयर मार्केट के 10 जरूरी शब्द आसान भाषा में समझाए गए हैं ताकि आपकी बुनियाद पक्की रहे और आगे की इमारत मजबूत खड़ी हो सके.
from मनी News in Hindi, मनी Latest News, मनी News https://ift.tt/n1KFPgT
from मनी News in Hindi, मनी Latest News, मनी News https://ift.tt/n1KFPgT
Comments
Post a Comment