सिर्फ एक आदेश पर लगी मुहर, भारतीय किसानों को ₹9000 करोड़ का फायदा!
US ने भारतीय एग्रीकल्चर एक्सपोर्ट्स को बड़ी राहत देते हुए करीब 1 बिलियन डॉलर के सामान को रेसिप्रोकल टैरिफ से बाहर कर दिया है. मसाले, प्रोसेस्ड फूड, चाय, कॉफी, फ्रूट्स और नट्स समेत कई कैटेगरी अब बिना अतिरिक्त ड्यूटी के अमेरिकी बाजार में पहुंचेंगी. FY25 में भारत के 2.5 बिलियन डॉलर के एग्रीकल्चर एक्सपोर्ट्स में से बड़ी हिस्सेदारी अब टैरिफ फ्री हो गई है. यह कदम ऐसे समय में आया है जब अक्टूबर में भारत का US को एक्सपोर्ट 9 प्रतिशत गिरा था, इसलिए यह राहत कुल ट्रेड को संभालने में अहम मानी जा रही है.
from मनी News in Hindi, मनी Latest News, मनी News https://ift.tt/bgWrHGw
from मनी News in Hindi, मनी Latest News, मनी News https://ift.tt/bgWrHGw
Comments
Post a Comment