चीन ने जापान को दिखाई आंख, भारत में इन कंपनियों को हो गया फायदा
चीन ने जापान की नई प्रधानमंत्री साने ताकाइची के ताइवान पर दिए बयान के जवाब में जापानी सीफूड पर दोबारा पूरा प्रतिबंध लगा दिया जिससे दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है. इस कदम से जापान को करोड़ों डॉलर का नुकसान होने की आशंका है लेकिन इसी बीच भारत की सीफूड कंपनियों को बड़ा फायदा मिला है. ऐसा इसलिए क्योंकि चीन अब वैकल्पिक सप्लायर्स की ओर रुख कर रहा है और अवंती फीड्स और कोस्टल कॉर्पोरेशन जैसी कंपनियों के शेयर तेजी से चढ़े हैं. फुकुशिमा विवाद की पुरानी पृष्ठभूमि और नए राजनीतिक तनाव के बीच यह व्यापारिक बदलाव एशिया के मार्केट को सीधे प्रभावित कर रहा है.
from मनी News in Hindi, मनी Latest News, मनी News https://ift.tt/Onj584T
from मनी News in Hindi, मनी Latest News, मनी News https://ift.tt/Onj584T
Comments
Post a Comment