मस्क की कंपनी को मिले 15 अरब डॉलर, पूछने पर कहा- मीडिया झूठ बोलती है
एलन मस्क (Elon Musk) की एआई कंपनी एक्सएआई (xAI) को लेकर बाजार में हलचल मच गई है. खबर आई थी कि कंपनी ने 15 अरब डॉलर की फंडिंग जुटाई है, लेकिन मस्क ने इसे झूठा बताया. एक्सएआई पहले भी 10 अरब डॉलर की फंडिंग से 200 अरब डॉलर वैल्यूएशन तक पहुंच चुकी है और इसका पैसा ज्यादातर जीपीयू सर्वर्स में लगाया जा रहा है. वहीं, एक्सएआई के चैटबॉट ग्रॉक (Grok) और नई साइट ग्रॉकिपीडिया (Grokipedia) पर झूठी और हेटफुल कंटेंट फैलाने के आरोप भी लगे हैं.
from मनी News in Hindi, मनी Latest News, मनी News https://ift.tt/jnJKsZM
from मनी News in Hindi, मनी Latest News, मनी News https://ift.tt/jnJKsZM
Comments
Post a Comment